स्कूली बच्चों ने अरेबियन नृत्य दिखा दर्शकों का मन मोहा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के चांदपुर स्थित डा0 वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर के वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नृत्यों को प्रस्तुत किया। जिसमें अरेबियन नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। दो दिन तक चलने वाले वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं के परिजन ही बुलाये गये।

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय अरोरा ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उदघाटन किया। जिसके बाद मासूम बच्चों ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी। जिसमें राजस्थानी नृत्य, पृथ्वी एवं बाघ संरक्षण नृत्य, रूखी सूखी रोटी नृत्य, बचपन की कहानी नृत्य एवं बच्चों की भारत यात्रा में विभिन्न प्रादेशिक नृत्यों का आयोजन किया गया। अरेबियन नृत्य को दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा। वहीं पृथ्वी एवं बाल संरक्षण नृत्य ने पाण्डाल में बैठे दर्शकों पर अदभुत छाप छोड़ी। जिसमें दिखाया गया कि बाघ की घटती संख्या का जिम्मेदार कौन है। इन्हें हमें बचाना होगा। विभिन्न प्रकार के लोक नृत्यों का आयोजन दो दिन तक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को न बुलाकर उनके परिजनों को ही आमंत्रित किया गया था। जिससे कार्यक्रम के आयोजन को स्कूली छात्र नहीं देख सके।