लगी खुद ही बुझाई, फायरब्रिगेड काम न आयी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में फायर ब्रिगेड कर्मियों का बुरा हाल है। आग लगने पर पहले तो फोन करने पर फोन रिसीव नहीं किया जाता यदि रिसीव भी कर लेते हैं तो पीड़ित स्वयं ही अपनी आग को बुझा लेते हैं तब कहीं जाकर फायर ब्रिगेड कर्मी बिना पानी की फायरब्रिगेड लेकर पहुंचते हैं। ऐसा ही हाल आज पॉश कालोनी आवास विकास में हुआ। जहां पर सिलेण्डर में अचानक भयंकर आग लग जाने से फायरब्रिगेड कर्मियों को फोन किया गया। लेकिन मोहल्ले के लोगों ने भारी प्रयास के बाद जब आग पर काबू पा लिया तब काफी देरी के बाद फायरब्रिगेड आवास विकास पहुंची।
आवास विकास कालोनी सेक्टर 5 स्थित अमर सिंह के मकान में शिक्षक ऋषीपाल सिंह किराये पर रह रहे हैं। रविवार को दोपहर ऋषीपाल की पत्नी सुनीता गैस पर पानी गरम कर रहीं थीं, तभी अचानक सिलेण्डर के रेगुलेटर ने आग पकड़ ली। सिलेण्डर धूं धूं कर जलने लगा। सिलेण्डर में आग लगते ही घर के सभी सदस्य शोर मचाते हुए बाहर निकल आये। मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठे हो गये। बड़ी घटना की आशंका भांप लोगों ने फायरब्रिगेड कर्मचारियों को फोन किया तो काफी देर तक तो फोन रिसीव नहीं हुआ। लेकिन जब रिसीव हुआ तो इंतजार के बाद भी फायरब्रिगेड नहीं आयी। मोहल्ले के साहसी लोगों ने जलते हुए सिलेण्डर को घर से बाहर निकाल लाये। जहां भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एक घंटे की देरी से पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों से आवास विकास निवासी लोगों ने काफी रोष जताया।