मिलावट का खेल: पुलिस छापे में 2000 लीटर पामोलिन पकड़ा गया, सेंपुल सील

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्‍मदाबाद स्‍थित एक स्‍पेलर पर शनिवार प्रात: पुलिस ने छापा मारकर मिलावट के लिये लाया गया लगभग दो हजार लीटर से अधिक पामोलिन आयल बरामद किया है। खाद्य विभाग ने फिलहाल बरामद पामोलिन के सेंपुल सील कर जांच के लिये भेज दिये हैं।

शनिवार रात को ही कोतवाली मोहम्‍मदाबाद पुलिस को मिलावट के लिये आगरा से पामोलिन आयल लाये जाने की सूचना मिल गयी थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद संकिसा रोड स्‍थित रिंकू उर्फ अविनाश के स्‍पेलर पर छापा मारा तो वहां 200 लीटर के 9 ड्रम व 20-20 लीटर के 12 पीपे पामोलिन आयल बरामद किया। आनन फानन में एसडीएम सदर को सूचना दी गयी। एसडीएम के आदेश पर खाद्य निरीक्षक मान सिंह निरंजन ने मौके पर पहुंच कर बरामद तेल के सेंपुल लिये हैं। स्‍थानीय लागों ने पामोलिन होने की पुष्‍टि की है। जानकारों के अनुसार बाजार में लगभग 70 प्रतिशत खुले खाद्य तेल मिलावटी हैं।