दो पक्षों में हुई मारपीट में एक दर्जन घायल, पांच गिरफ्तार

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर में दो समुदाय के लोगों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना कमालगंज में लल्लू सिंह कोरी पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी गदनपुर द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार रक्षपाल पुत्र गंगासहाय बाल्मीक, अजय पुत्र नरेश बाल्मीक, रामलड़ैते पुत्र दुलारे, त्रिमोहन पुत्र भैयालाल ने  सुबह आलू खोदने के लिए जा रहे रवेन्द्र व कमलेश घेरकर गालीगलौज की व लाठी डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि कल शाम को बाल्मीक का लड़का खैनी तम्बाकू की पुड़िया खरीदने कमलेश की दुकान पर गया। कमलेश ने कहा कि पुड़िया तीन रुपये की हो गयी। दो रुपये की नहीं मिल पायेगी। इसी बात पर आपस में विवाद हो गया। सुबह रवेन्द्र व कमलेश दोनो को घेरकर मारपीट कर दी। इस बात गांव में एक होकर बाल्मीकों पर हमला बोल दिया। एक दर्जन दोनो पक्षों के लोग घायल हो गये। पुलिस ने सिंह, रक्षपाल, अजय, रामलड़ैते, रावेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।