शमशान से वापस कर पल्लेदार के शव का कराया पोस्टमार्टम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन रामलीला गड्ढा निवासी 35 वर्षीय बहादुर पुत्र सुरेन्द्र जाटव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके चलते शव लेकर परिजन जब स्वर्गधाम पहुंचे तो ससुरालियों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

मृतक बहादुर की ससुराल जूरा रूपापुर में है। जहां उसकी मौत की सूचना पर पहुंचे उसके ससुर रामसनेही व अन्य परिजनों ने उसके घर पर पहुंचकर बबाल शुरू कर दिया। रामसनेही मामले के विषय में कोतवाली पहुंच गया। इधर बहादुर के परिजन शव लेकर घटियाघाट पहुंचे। रामसनेही की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को घटियाघाट शमशान घाट से अपने कब्जे में ले लिया और घटियाघाट चौकी प्रभारी इनाम सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

रामसनेही ने आरोप लगाया कि बहादुर के पास जो जमीनी सम्पत्ति है उसे उसके पिता सुरेन्द्र बहादुर के बच्चों के नाम करें। उन्होंने बहादुर की हत्या सम्पत्ति को हड़पने के चक्कर में किये जाने का आरोप लगाया।

इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह ने कहा कि रामसनेही के आरोप के चलते शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही होगी।