फर्रुखाबाद: जनपद में इस समय जुआ, सट्टा व शराब का कारोबार इस हद तक पहुंच रहा है कि आये दिन जुआ, सट्टा व शराब के चक्कर में बबाल हो रहे हैं। पुलिस सटोरियों को पकड़कर कोतवाली से ही जमानत पर छोड़ देती है। जिससे उनके अंदर भय नाम की चीज नहीं रह गयी है। यह कारोबार न जाने कितनी जानें ले चुका है। ऐसे ही सट्टे व जुए के चक्कर में पड़े एक युवक को उसके कुछ साथियों ने मौत के घाट उतार दिया। अधेड़ को उसके साथी दारू पिलाने के बहाने ले गये थे। बताया जा रहा है कि उसके द्वारा लगाये गये सट्टे का नम्बर लग गया था। जिसके लगभग 40 हजार रुपये उसके पास थे। युवक का शव गंगा में बरामद कर लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बीते 19 दिसम्बर की शाम घटियाघाट बंधा निवासी 50 वर्षीय रामप्रसाद उर्फ मुड़िया पुत्र तोताराम भट्ट का शव शुक्रवार दोपहर बाद गंगा जी से बरामद हो गया। जानकारी के मुताबिक रामप्रसाद अपने पिता तोताराम के साथ घटियाघाट पर कर्मकाण्ड का काम करता था। बीते गुरुवार की शाम तकरीबन पांच बजे रामप्रसाद को अमेठी कोहना निवासी राजेन्द्र पुत्र मुन्शीलाल पाल, अमेठी निवासी अतर सिंह पुत्र जीवालाल व चाचूपुर निवासी सुन्दर पुत्र प्रहलाद राजपूत दुकान से दारू पिलाने के बहाने ले गये थे। तब से रामप्रकाश घर वापस नहीं आया। बाकी तीनो साथी वापस लौट आये। रामप्रसाद के न लौटने पर घर वालों ने उसको ढूंढना शुरू किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार दोपहर तकरीबन एक बजे घटियाघाट बंधा के पास रामप्रकाश के कुछ कपड़े व कंबल इत्यादि देखे गये। जिस पर सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी। परिजनों ने रामप्रसाद के कपड़ों व चप्पलों की पहचान कर ली। उसके बाद गोताखोरों की मदद से गंगा में शव को ढूंढकर निकाला गया।
घटना के पीछे रामप्रसाद के सट्टे का नम्बर लग जाने से उसको तकरीबन 40 हजार रुपये मिल गये थे। जिसके पीछे उसकी हत्या का कारण सामने आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एसएसआई विग्गन सिंह यादव ने बताया कि मृतक रामप्रसाद के भाई विनोद की तहरीर पर आरोपी राजेन्द्र, सुन्दर, अतर सिंह, के खिलाफ हत्या के मामले में धारा 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एक आरोपी पुत्र मुंशीलाल पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।