फर्रुखाबादरू भारतीय महाविद्यालय की दो दिवसीय आउटडोर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा0 ए के सिंह प्राचार्य एलवाई डिग्री कालेज ने कहा कि खेल ही जीवन है और जीवन ही खेल है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अनुशासन के सांचे में ढला होना चाहिए तभी वह जीवन में कुछ कर पाने में सक्षम होंगे।
फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त स्टेडियम पर आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ध्वज फहराकर किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट व स्वागत गीत गाकर आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी का जीवन सदैव अनुशासन के सांचे में ढला होना चाहिए। अनुशासन से शरीर व मस्तिष्क दोनो स्वस्थ रहते हैं। प्रबंध समिति सचिव राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
आरोग्यधाम से पधारे कैप्टन सोवरन सिंहए ओमप्रकाश भदौरिया ने खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभायी। उनके साथ अहमद मियांए योगेश शुक्ला ने भी सहयोग प्रदान किया। कालेज प्राचार्य डा0 विश्राम सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान डा0 मनमोहन गोस्वामीए डा0 आलोक शुक्लए रमन प्रकाशए डा0 अबधेश शुक्लए प्रदीप शुक्लए अजय वर्मा आदि मौजूद रहे। क्रीड़ा प्रभारी डा0 रमाशंकर मिश्र ने अगले दिन होने वाली प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं को समय पर आने के निर्देश दिये।
खेलकूद प्रतियोगिताओं की 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में पूनम राजपूत प्रथमए सीमा देवी द्वितीय व कुमारी जूली तृतीय स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अंकुर कुमार प्रथमए वरुण कुमार द्वितीयए रामबाबू तृतीय रहे। लम्बी कूद छात्रा वर्ग में कुमारी पूजा प्रथमए कुमारी निधि द्वितीय व अनुराधा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज में अपना नाम रोशन किया। छात्रों की ऊंची कूद में आदेश कुमार प्रथमए शिवशरण दीक्षित द्वितीयए अभिशेक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर छात्र वर्ग की दौड़ में शिवशरण दीक्षित प्रथमए अंकुर कुमार द्वितीयए वरुण कुमार प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों की 800 मीटर दौड़ में विवेक कुमार प्रथमए धु्रव सिंह द्वितीय व आशीष कुमार तृतीय स्थान पर आकर खुश दिखे। लम्बी कूद छात्रों में शिवशरण दीक्षित प्रथमए अंकुमार कुमार द्वितीयए आदेश कुमार तृतीय रहे। छात्राओं की ऊंची कूद में कुमारी अनुराधा प्रथमए कुमारी स्वेता द्वितीयए सखी कुशवाह द्वितीय रहीं। छात्रों की भाला फेंक प्रतियोगिता में इन्दल सिंह प्रथमए अंकुर कुमार द्वितीयए आशीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे।