सपाईयों ने प्रदूषण फैलाने वालों को मुर्गा बनाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद|4july: समाजबादी पार्टी के कार्यकताओं ने गंगा तट पर सफाई अभियान के दौरान गंगा नदी में कपडे धोने वाले मजदूरों के साथ बदसलूकी की तथा मुर्गा बना दिया.

जब मजदूरों ने भबिष्य में गंगा को गंदा न करने की फ़रियाद की तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस दौरान महिलायें भी कपडे धो रही थी. फिलहाल उन्हें भबिष्य के लिए चेतावनी दी गयी. हानिकारक केमिकल से छपे हुए कपडे साफ़ कर रहे थे.

जिससे गंगा का पानी भी रंगीन हो गया था. रेती में गड्डे करके केमिकल भरकर छिपाया गया था. दर्जनों खाली केमिकलों के डिब्बे भी मौजूद थे. इनको देखते ही सपाईयों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने मजदूरों पर हल्ला बोल दिया. सूख रहे कपड़ों को भी फाड़ दिया.

सफाई अभियान में सपा के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव, नगर अध्यक्ष चाँद मोहम्मद खां, पूर्व नगर अध्यक्ष विस्वास गुप्ता, विक्रांत अवस्थी आदि मौजूद रहे.
नीवलपुर से कचड़ा उठाकर सफाई अभियान की शुरूआत की गयी.