सीसीटीवी नहीं वल्कि व्यापारी शस्त्र लाइसेंस बनवाने पर अड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में व्यापारियों व बैंकों में दिनों दिन बढ़ रहे लूटपाट को ध्यान में रखते हुए शहर कोतवाली में व्यापारियों व बैंक कर्मचारियों की एक बैठक बुलायी गयी। जिसमें चोर व लुटेरों की धरपकड़ में आसानी के चलते व्यापारियों से सर्राफा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही गयी। जिस पर व्यापारियों ने सहमति व्यक्त नहीं की। वल्कि उन्होंने शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की मांग प्रमुखता से उठायी।

क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर कोतवाली में हुई बैठक में मुख्य रूप से सस्त्र लाइसेंस बनवाने का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों को सलाह दी कि वह सर्राफा बाजार में दो सीसीटीवी कैमरे लगवा लें। जिससे घटना हो जाने के बाद आरोपी को पकड़ने में आसानी होगी। जिस पर व्यापारी ने सहमति व्यक्त नहीं की और सीसीटीवी को महंगा बताते हुए मामले को टाल दिया। वहीं लाइसेंस के लिए व्यापारी दो दो लाख रुपये तक देने को तैयार दिखे।

व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए विधायक व चेयरमैन को पत्र लिखा जायेगा। जिसके माध्यम से मिली धनराशि से सर्राफा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे। इसी दौरान सर्राफा व्यापारी अनुपम रस्तोगी व चन्द्रकिशोर वर्मा ने क्षेत्राधिकारी के समक्ष व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने की मांग की और कहा कि अगर व्यापारियों के पास अपना खुद का हथियार होगा तो लुटेरे जल्दी बारदात को अंजाम नहीं दे पायेंगे। इस पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वह इस सम्बंध में खुद जिलाधिकारी से व्यापारियों को लाइसेंस दिये जाने की शिफारिस करेंगे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि दुकान से घर या बैंक जाते समय अगर उनके पास ज्यादा मात्रा में धनराशि हो तो तत्काल सम्बंधित चौकी प्रभारी को फोन कर अवगत करा दें। जिससे उन्हें बैंक या घर तक छोड़ने का काम पुलिस करेगी।

व्यापारियों को अपनी दुकान के शटर में सेन्टर लॉक लगाने की हिदायत दी गयी और कहा कि नौकर को रखने से पहले उसकी पुलिस को सूचना जरूर दें। उन्होंने कहा कि सबसे करीबी व भरोसेमंद व्यक्ति ही धोखा देता है। फिलहाल उन्होंने व्यापारियों को पैसे ले जाने के लिए जीपीएस चिप लगे हुए बैंगों का प्रयोग करने की सलाह दी।

इस दौरान दीपक अग्रवाल, मनोज रस्तोगी, हरिश्चन्द्र सोलिया सिंडीकेट बैंक मैनेजर, ग्रीशचन्द्र बैंक आफ बड़ौदा, हरिश्चन्द्र वर्मा, राममोहन, इकलाख खान सहित अन्य व्यापारी व बैंककर्मी मौजूद रहे।