साली के चक्कर में गुरू जी पुलिस शिकंजे में

Uncategorized

फर्रुखाबाद|4july: साली से नैन लड़ाने वाले शिक्षक पुलिस शिकंजे में फंस गए.

थाना कम्पिल के ग्राम सिकंदरपुर निवासी नंदकिशोर जाटव इंटर कालेज में शिक्षक हैं. वह साली से नैन लड़ाते उसके प्रेम जाल में फंस गए. इश्क का भूत सवार होने पर गुरूजी बीती रात चाचा छुन्नीलाल के साथ बाइक से अपने भाई ज्ञानेंद्र सिपाही की ससुराल नगला राजन पहुँच गए.

इसी बात से गुस्साए साले ने गुरू के २,४ हाँथ रसीद कर दिए. प्रेमिका के सामने बेइज्जती होती देख गुरू जी भी साले से भिड़ गए. कर्नलगंज चौकी प्रभारी रामकुमार दोनों को पकड़ कर ले गए. गुरू जी ने इज्जत को नीलाम होता देख पुलिस से छोटने का काफी प्रयास किया.