सात सूत्रीय मांगों को लेकर चतुर्थश्रेणी कर्मी धरने पर बैठे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश के जनपद के कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये।

कर्मचारियों की मांग थी कि एसीपी और उसका ऐरियर नहीं बनाया गया है जिसे तुरंत दिलाया जाये, कर्मचारियों के किये गये स्थानांतरणों को निरस्त किया जाये। वर्दी व वर्दी भत्ता पर शीघ्र निर्णय लेकर धन दिलाया जाये। जनपद के कर्मचारियों का जीपीएफ एवं पासबुक तथा सेवा पुस्तिका पूर्ण नहीं है। जिसे शीघ्र पूर्ण कराया जाये। वेतन भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को जीपीएफ स्लिप प्रदान नहीं की गयी जिसे दिलाने की व्यवस्था की जाये। फाइलेरिया के सभी कर्मचारियों की पूर्ववत मांगों का निराकरण एवं साइकिल भत्ता शासनादेशानुसार वेतन में लगाया जाये। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भी कर्मचारियों ने सौंपा। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।