संविदा कर्मियों ने वेतन न मिलने से विद्युत आपूर्ति रोकी

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : संविदा विद्युत कर्मचारियों को महीनों से वेतन न मिलने से परेशान होकर रविवार को सांकेतिक रूप से विद्युत आपूर्ति रोक दी गयी। जिसके बाद विद्युत अधिकारियों व सपा नेताओ ने मौके पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति शुरू करायी। इस दौरान विद्युत कर्मचारियों ने कहा कि अगर उन्हें शीघ्र वेतन नहीं दिया गया तो नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी जायेगी।
नगर के विद्युत उपखण्ड रूटौल पर तैनात संविदा कर्मचारी सुपरवाईजर सुरेश चौहान, एसएसओ मुनीष कुमार, नीलेश, विजय, संदीप, लाइन मैन भोला, टाटा, नावेद, कल्लू, राजू, एचसी सुभाष शर्मा आदि ने रविवार को जमकर हंगामा काटा और विद्युत विभाग के विरूद्ध नारेबाजी की। सरकार को चेतावनी देने के लिए उन्होंने नगर की विद्युत आपूर्ति काट दी और कहा कि यदि दो तीन दिनों के अन्दर हम लोगोें को वेतन नहीं दिया तो क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प कर दी जायेगी और संविदा कर्मी कार्य से विरत रहेंगे।  विद्युत आपूर्ति काटने की जानकारी होने पर  सपा नेता तथा विद्युत विभाग के जेई सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता एचसी शर्मा, जेई एमएल शाक्य रूटौल उपकेन्द्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने संविदा कर्मियों को काफी समझाया बुझाया और उन्हें शीघ्र वेतन दिलाये जाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर विद्युत आपूर्ति चालू हो सकी।