निःशुल्क बस यात्रा सुविधा समाप्त करने के विरोध में विकलांग करेंगे प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रिप्स निर्धन विकलांग सेवा शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान आवास विकास में विकलांगजनों की 292वें साप्ताहिक जागरूकता शिविर में विकलांगों की निःशुल्क यात्रा सुविधा समाप्त किये जाने के विरोध में 21 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

शिविर में अध्यक्षता कर रहे पंण्डित बृजकिशोर व संस्था अध्यक्ष धीरेन्द्र फौजी ने विकलांग जनों की बस सेवा सुविधा समाप्त कर दिये जाने पर रोष जताया। कहा कि सरकार ने तो हद कर दी। वर्षों से चली आ रही विकलांग जनों की निःशुल्क यात्रा समाप्त कर दी तथा विकलांगजनों से परिचालक अभद्रता कर किराया वसूल रहे हैं। जिसके विरोध में 21 दिसम्बर को आवास विकास से रैली के रूप में भोलेपुर फाटक पर धरना प्रदर्शन कर बस यात्रा पास खत्म कर देने का विरोध जतायेंगे।

वहीं विकलांगों ने कहा कि सरकार विकलांगों को 1000 रुपये मासिक भारण पोषण भत्ता विकलांगों को प्रति माह देना चाहिए। शिविर में कृपाल सिंह, बृजेश, सुरेश जगराम, हफीज मो0, कविता, जगवीर सिंह, आनन्द बाबू, बृजेश कुमार, लक्ष्मी, गीता, कमलेश, प्रेमचन्द्र पाल, शकुंतला गुप्ता आदि आधा सैकड़ा विकलांग मौजूद रहे।