फर्रुखाबाद: व्यापारियों को आने जाने के लिए हो रही असुविधा को लेकर जिला युवा उद्योग व्यापार मण्डल ने बैठक कर ट्रेनों से सम्बंधित कई बिन्दुओं पर चर्चा की। इस दौरान कहा गया कि छपरा एक्सप्रेस को फतेहगढ़ में रोकने के लिए युवा उद्योग व्यापार मण्डल समाजसेवी संगठनों के साथ आंदोलन करेगा।
नेकपुर कला स्थित जिला संगठन मंत्री दीपक राठौर के आवास पर हुई जिला युवा उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट की बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने कहा कि कालिंदी एक्सप्रेस को बंद न करके पिछले वर्ष की भांति हफ्ते में तीन दिन चलाना चाहिए। इसके लिए रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन जीएम गोरखपुर को भेजा जायेगा। बैठक में यह भी कहा गया कि कानपुर वाया फर्रुखाबाद होकर दिल्ली जाने के लिए सुबह के समय इंटरसिटी ट्रेन दी जानी चाहिए। जिससे व्यापारियों को आने जाने की सुविधा हो। कानपुर से कासगंज के बीच की ट्रेने बढ़ाने की मांग की गयी। इस दौरान दीपक राठौर, तनू कुदेशिया, मोहम्मद यूनुस, उमेश राठौर, सौरभ श्रीवास्तव, यूसुफ अंसारी, विशाल शुक्ला, साबिर हुसैन, नितिन राठौर, संजीव राठौर, गौरव शर्मा, भोले सिंह, जाकिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।