5.88 करोड़ के मुनाफे की सहकारी बैंकों में जल्द शुरू होगी कोर बैंकिंग की सुविधा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला सहकारी बैंक फतेहगढ़ की वर्ष 2011-2012 की वार्षिक सामान्य निकाय का आयोजन बैंक प्रांगण में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुधीर कुमार ने की। इस दौरान सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग सेवा शुरू करने की भी जानकारी दी गयी। अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बैंक का लगातार चौथे वर्ष वार्षिक लाभ 5.8856 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्षो से अधिक है।

उन्होंने बैंक की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि बैंक ने लगातार चौथे वर्ष वार्षिक लाभ मु0 588.56 लाख अर्जित किया। इस दौरान बैंक ने 56 करोड़ ऋण वितरण के साथ ऋण वितरण में 36 प्रतिशत की वृद्वि दर्ज की तथा अन्य क्षेत्रों में विविधीकरण योजनाओं में अधिकाधिक ऋण बांटा। बैंक ने व्यक्तिगत ऋण योजना का सफल क्रियान्वयन करते हुए प्रथम वर्ष में ही 07 करोड़ का ऋण वितरण किया है। बैंक की सुदृढ़ स्थिति से आश्वस्त होते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक को लाइसेंस प्रदान किया है।

कोआपरेटर वरिष्ठतम संचालक एवं पूर्व सांसद छोअे सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए आगामी वर्षों के लिए बैंक व्यवसाय के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा बताया कि चालू वर्ष में ही बैंक की सभी शाखाओं में कोर बैंकिंग सेवा (सी0बी0सी0) प्रभावी हो जायेगी जिससे ग्राहकों तक इलेक्ट्रानिक धन प्रेषण एवं बेहतर ग्राहक सेवा का लाभ पहुंचेगा।

सचिव/महाप्रबंधक सुनील चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी प्रतिनिधियों, सहकारी बन्धुओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान निर्मल कुमार, रामशंकर सिंह, कंचन कन्नौजिया, दिगम्बर सिंह, कल्याण सिंह, अरविंद सिंह, रामप्रकाश, रामलडै़ते, शांती देवी सहित बैंक के उप महाप्रबंधक आर सी द्विवेदी, एम के सिंह, तथा सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।