फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित शेशन हवालात से 4 जून 2012 को 8 शातिर अपराधी हवालात में नकब लगाकर फरार हो गये थे। जिसमें तीन को पुलिस ने पहले ही दबोच लिया था। बाकी पांच अभियुक्त फरार चल रहे थे। शमसाबाद पुलिस ने फरार चल रहे पांच अभियुक्तों में से एक को दबोच लिया जबकि चार अभी भी फरार हैं।
विदित है कि फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट की शेशन हवालात में तारीख पर लाये गये जिला जेल के शातिर अपराधी बंद किये गये थे। जिसमें चालाक किस्म के आठ शातिर अपराधी राकेश पुत्र जमादार निवासी राजेपुर, प्रवेश पुत्र रामादीन निवासी नौगवां कैंट, परशुराम उर्फ बब्बलू पुत्र पंजाबी निवासी दानमंडी जहानगंज, सर्वेश पुत्र भूरे निवासी नगला झब्बू नवाबगंज, नन्हे उर्फ झिंगुरी पुत्र गेंदन निवासी कंझाना जहानगंज, आशीष पुत्र मुन्ना लाल निवासी कछियाना, बब्लू कटियार पुत्र विनोद कटियार निवासी सातनपुर पट्टिया व रामू पुत्र मोहन निवासी शिवराई बरियार कायमगंज, हवालात की दीवार में नकब लगाकर फरार हो गये थे। जिसकी गाज ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों पर गिरी थी व पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि पुलिस राकेश पुत्र जमादार, प्रवेश पुत्र रामदीन, सर्वेश पुत्र भूरे को पहले ही गिरफ्तार कर पुन: जेल भेज चुकी है। वहीं शमसाबाद थानाध्यक्ष दिलेश सिंह को चौथे फरार कैदी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
शमसाबाद थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान फरार कैदी आशीष धोबी पुत्र मुन्नालाल निवासी कंझियाना फर्रुखाबाद को गंगा नदी के ढाई घाट पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि भागे हुए आठ अपराधियों में से बचे हुए चार को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।