नगर पालिका के बर्खास्त सफाईकर्मियों ने डीएम से की बहाली की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी द्वारा नगर पालिका फर्रुखाबाद के 28 सफाईकर्मियों की बर्खास्तगी के बाद से अब सफाईकर्मी पशोपेश में पड़े हुए हैं। जिसको लेकर सफाईकर्मी शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिले व बहाली कराये जाने की मांग की।

सफाईकर्मियों ने कहा कि उन लोगों से जीपीएफ कटौती एवं बीमा कटौती हो रही है। जिसके बावजूद भी 28 सफाई कर्मचारियों को 14 वर्षों के बाद बर्खास्त किया गया। जहां एक तरफ उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सर पर मैला ढोने की प्रथा को बंद किया जाये। मैला ढोने वालों को अन्य रोजगार व नौकरी देकर पुनर्वासित किया जाये। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन 28 सफाईकर्मियों की सेवायें समाप्त कर पुनः उसी नर्क में ढकेल रहा है। सफाईकर्मियों ने मांग की कि जांच कराकर उनकी पुनः बहाली की जाये।

जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गलत था तो आप लोगों की बर्खास्तगी की गयी है। मेरे स्तर से अब कुछ नहीं किया जा सकता आप लोग कोर्ट जा सकते हैं।

इस दौरान सुशीला, सुनील, महेन्द्र, रवीन्द्र, कुंवर सिंह, दीपक कुमार, सतीश, प्रदीप कुमार, सुभाष, प्रमोद कुमार, सतीश सिंह, अनिल कुमार, संजीव, सर्वेश, कालीचरन, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।