असंतुष्‍ट सभासदों ने चुना रमला को अध्‍यक्ष

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद में अव्यवस्था का आरोप लगाकर सभासदों के एक धड़े ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कुछ सभासदों ने बैठक में संघर्ष समिति का गठन कर रमला देवी राठौर को अध्यक्ष बनाया है।

सभासद रमला देवी राठौर के आवास पर हुई बैठक में सभासद इजहार कुरैशी, असलम अंसारी, धर्मेन्द्र कनौजिया, संत कुमार बाथम आदि मौजूद थे। कुछ महिला सभासदों के पति ने बैठक में प्रतिनिधित्व किया। सभासदों ने नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में भ्रष्टाचार व्याप्त होने व सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर चिंता व्यक्त की। नगर पालिका परिषद की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने को संघर्ष समिति गठित की गई। रमला देवी राठौर को समिति का अध्यक्ष बनाया गया। समिति की हर माह बैठकें होंगी। अध्यक्ष को पत्र लिखकर पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक बुलाये जाने की मांग की गयी। पहली बैठक की कार्रवाई की प्रति भी सभी सभासदों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। कुल 14 सभासदों के हस्ताक्षर बैठक में दर्शाये गये।

पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति एमएलसी मनोज अग्रवाल ने बताया कि सम्मानित सभासदों के सुझाव माने जायेंगे। बोर्ड की बैठक बुलाने की कार्रवाई चल रही है।