‘दिशा’ आईसीयू से बाहर, प्रांशु ने ली राहत की सांस

Corruption FARRUKHABAD NEWS Politics Uncategorized राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: विगत तीन दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रान्शु दत्त द्विवेदी की पत्नी दिशा को गुरुवार को आईसीयू से बाहर निकाल कर प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। दिशा ने मंगलवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया था। आनन फानन में उनको लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उनको यहां से रेफर कर दिया गया था। बाद में उनको कानपुर के तुलसी अस्‍पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। तुलसी हास्पिटल में भर्ती प्रांशु की पत्नी की हालत बेहतर बतायी गयी है, जिससे उनके पति प्रांशु दत्‍त द्ववेदी ने राहत की सांस ली है।

मंगलवार शाम तकरीबन 9 बजे प्रांशु की पत्नी दिशा को लोहिया अस्पताल में जहरीला पदार्थ खा लेने के बाद भर्ती किया गया था। मौके पर प्रांशु व उनके पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी भी पहुंचे थे और तेजी के साथ दिशा का इलाज शुरू किया गया। लेकिन हालत स्थिर नहीं हुई तो लोहिया अस्पताल से दिशा को तत्काल रिफर कर दिया गया था। जिस पर प्रांशु अपनी सास भाजपा नेत्री आशा सिंह भदौरिया व अन्य परिजनों के साथ अपनी पत्नी को लेकर कानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने रावतपुर स्थित तुलसी हास्पिटल में भर्ती कराया था। विगत तीन दिनो से दिशा अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती थीं। जहां हालत सुधरने पर गुरुवार दोपहर बाद उनकों आईसीयू से बाहर लाकर प्राइवेट वार्ड में रखा गया है।

तुलसी अस्पताल के प्रशासनिक विभाग से जेएनआई को प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिशा को आईसीयू से बाहर ले आया गया है। डा0 कमल रोहरा के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति में अब सुधार हो रहा है।