संसद पर हमले के शहीदो की याद में निकाला कैंडिल मार्च

Uncategorized

फर्रूखाबादः शहर क्षेत्र के टाउन हाल पर पहुंचे विधार्थी परिषद के पदाधिकारीयो ने संसद हमले शहीद हुये लोगो को याद किया। वही फतेहगढ मे पदाधिकारीयो ने कैडील मार्च निकाला।

टाउन हाल पर पहुंचे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने बैठक कर कहा कि संसद मे आज ही के दिन देश के सर्वोच संस्था संसद की ऱक्षा करते समय हुये आतंकी हमले मे कई सैनिक शहिद हुये थे। लेकिन हमले मे जिन्दा पकडे गये आतंकी अफजल को आज तक फॉसी नही दी गयी। जिसकी विधार्थी परिषद ने धोर निन्दा कि है।और कहा कि यह हमारे लिये बहुत शार्म कि बात है।इस दौरान संसद हमले मे शहिद हुई।

फर्रूखावाद कि कमलेश कुमारी के विषय मे कहा गया कि कमलेश ने जिले का नाम रोशनइ कर दिया।कार्यकर्ताओ ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन भी रखा।कार्यकर्ताओ ने कहा कि हमले मे शाहिद हुये लोगो कि आत्मा को तब तक शान्ती नही मिलेगी जब तक अफजल को फॉसी नही हो जाती। फतेहगढ मे विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने कैडिल मार्च निकाल कर संसद पर हमले के शहिदो को याद किया।

इस दौरान सरल त्रिवेदी, अभिषेक त्रिवेदी, नीरज भारद्वाज, संजय सिंह यादव, विनोद, विमल मित्रा, विशाल शुक्ला दीपक यादव, उमेश राठौर, संजू शर्मा, अंकुश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।