डीएम ने जिला जेल कि बाहरी दिवार को बताया जर्जर

Uncategorized

फर्रूखावादः जिलाधिकारी ने जिला जेल का औचक निरिक्षण के दौरान बाहरी दिवारो को जर्जर करार दिया उन्होने बाहरी दिवारो कि जर्जर स्थित को देखकर जेल प्रशासासन को दिवारे ठीक कराने के बारे मे निद्रेश दिये ।
जिलाधिकारी मुत्थुकुमार स्वामी ने जिला जज दिलीप कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक निलाब्जा चौधरी के साथ जिला जेल मे औचक निरिक्षण करने के लिये पहुंचे तो जेल बिभाग मे हडकम्प मच गया तकरीवन दो घन्टे से अधिक समय तक चले निरिक्षण मे अधिकारियो को जेल मे कोई खास कमी नजर नही आयी। आमतौर जेल विभाग मे आये दिन कैदीयो के द्वारा अनिमिताओ की शिकायते मिलती ही रहती है लेकिन इसके बाद भी जेल मे अधिकारीयो को आज तक कोई कमी नजर आयी।
तकरीबन दो धन्टे तक चली जॉच पडताल के बाद अधिकारी खाली हाथ लौट आये तो जेल प्रशासन ने राहत कि सॉस ली।अचानक जिलाधिकारी कि नजर जेल कि बाहरी दिवार पर गयी तो उनका पारा चढ गया और उन्होने दिवार को ठीक कराने के निर्देश जेल अधीक्षक कैलाश चन्द्र को दिये।जेल कि बाहरी दिवार का निरिक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने जर्जर हालत मे बने जेल कर्मीयो के आवासो को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिये। जेल सुत्रो के मुताविक अधिकारीयो ने जेल के अन्दर बन्दीयो के भोजन व सफाई व्यवस्था देखी व कुछ बन्दीयो से हाल चाल भी लिये।