वीरांगना सभा ने उठायी गैस कालाबाजारी की समस्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: क्षत्रिय वीरांगना सभा की विमलेश चौहान के निवास पर बैठक हुई। बैठक में गैस कालाबाजारी सहित कई समस्याओं को उठाया गया।

बैठक में मुख्य रूप से समस्या उठायी गयी कि शहर में जमकर गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी की जा रही है। जिससे आम जनता को दो महीने में एक सिलेण्डर मिल पाता है। सुमन राठौर ने कहा कि जनवरी में एक जिला सम्मेलन होगा। जिसमें वीरांगनाओं को सम्मानित किया जायेगा। रमला राठौर ने कहा कि वीरांगनाओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना है और वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा जो हमारे साथ 20 सालों से जुड़ी है।

उन्होंने सभी मण्डल अध्यक्षों से कहा कि जिला सम्मेलन विवेकानन्द स्कूल में होगा। जिसमें शहर की समस्याओं, राशनकार्ड व परिचय पत्र बनवाने की मांग की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता विमलेश चौहान व संचालन रन्नो चौहान ने किया।

इस दौरान रन्नो चौहान, बिटाना चौहान, विमलेश चौहान, उर्मिला भदौरिया, ममता चौहान, मुन्नी देवी, कुसुम राठौर, रूबी राठौर, श्रीका चौहान, राज कुमारी, कमला राठौर आदि मौजूद रहे।