प्रांशु की पत्नी की हालत स्थिर, आई. सी. यू. में भर्ती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के हिन्दूवादी नेता प्रान्शुदत्त द्विवेदी की पत्नी दिशा ने बीते मंगलवार की रात किसी विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी थी। कानपुर के तुलसी हास्पिटल में भर्ती प्रांशु की पत्नी की हालत स्थिर बतायी गयी है।

मंगलवार शाम तकरीबन 9 बजे प्रांशु की पत्नी दिशा को लोहिया अस्पताल में जहरीला पदार्थ खा लेने के चक्कर में भर्ती किया गया था। मौके पर प्रांशु व उनके पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी भी पहुंचे थे और तेजी के साथ दिशा का इलाज शुरू किया गया। लेकिन हालत स्थिर नहीं हुई तो लोहिया अस्पताल से दिशा को तत्काल रिफर कर दिया गया था। जिस पर प्रांशु अपनी सास भाजपा नेत्री आशा सिंह भदौरिया व अन्य परिजनों के साथ अपनी पत्नी को लेकर कानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने रावतपुर स्थित तुलसी हास्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों की मानें तो दिशा की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है।

तुलसी अस्पताल के प्रशासनिक विभाग के संजीव ने जेएनआई को बताया कि दिशा का इलाज आईसीयू में चल रहा है। डा0 कमल रोहरा के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति अभी भी स्थिर है। इस स्थिति में 48 घंटे का समय सामान्य होने में लग सकता है।