रमन हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को एसपी से गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद : रमन हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी आज भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। हत्या का मुख्य आरोपी तांत्रिक बाबा हरनाथ सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगभग आधा सैकड़ा महिला व पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है। एस पी ने जल्द हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।

घर में गड़े खजाने की ख्वाइश में मासूम रमन की हत्या के बाद ग्राम गढ़िया में ग्रामीण अभी भी सहमे हुए हैं। रमन के पिता राम प्रकाश तो डर की वजह से अब भो कुछ बोल ही नहीं पा रहे हैं। उसके चाचा नरवीर, ग्रामीण सर्वेश और सचिन का मानना है कि पुलिस घटना के मास्टर माइंड तांत्रिक को गिरफ्तारी में ढिलाई बरत रही है।  क्योंकि ग्रामीणों को संदेह है कि रमन को बलि के लिए पकड़ कर बाबा को सौंपने का काम उस महिला ने ही किया।  पुलिस द्वारा गढ़ी गई कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही है। लोगों का मानना है कि पुलिस ने मास्टर माइंड की तलाश किये बिना ही मनगड़ंत कहानी के आधार पर प्रदीप और किशन पाल को जेल भेज दिया।  पुलिस तांत्रिक बाबा हरनाथ सिंह को भी नहीं पकड़ पाई है जिसके द्वारा बलि देने की बात कही जा रही है। हालाँकि जेल भेजे जाने से पहले प्रदीप और किशन पाल उस दिन भी बहक रहे थे।  गाँव के लोग सहमे हुए हैं और अपने बच्चों पर कड़ी नज़र रखते हैं।

बुधवार को लगभग आधा सैकड़ा महिला व पुरुषों ने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को रमन हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी हरनाथ सिंह बाबा को गिरफ्तार कराये जाने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने घटना के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान रामनिवास, पिंकी पाल, सिमला, सरला, अनीता, ममता, सविता, शिया प्यारी, कुसमादेवी, फूल तारा, शकुंतलादेवी, मीरा देवी, रेखा, विनीता आदि आधा सैकड़ा महिलायें व पुरुष मौजूद रहे।