कबड्डी में मोहम्मदाबाद ने कमालगंज को पछाड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ग्रामीण युवा खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बढ़पुर ब्लाक के खिलाड़ियों का दबदबा रहा था लेकिन प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी व कुश्ती में मोहम्मदाबाद ने बाजी मारकर अपना नाम दर्ज कराया। वहीं बढ़पुर की बालिका जया ने कुश्ती में प्रथम स्थान पाकर जनपद में नाम रोशन किया।

दूसरे दिन ब्रह्मदत्त स्टेडियम में हुईं खेलकूद प्रतियोगिताओं में पूरे दिन विवाद की स्थिति बनी रही। जहां पहले दिन उम्र को लेकर विवाद रहा तो दूसरे दिन उम्र के विवाद को पहले से ही निबटाने के लिए प्रतिभागियों के दांतों को चेक कर उनकी उम्र का आंकलन किया गया। जिसके बाद भी कबड्डी व अन्य प्रतियोगिताओं में जमकर विवाद हुआ, आयोजकों को पुलिस का सहारा लेना पड़ा। बीते दिन हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़पुर के खिलाड़ियों ने सारे उच्च स्थानों को लपक लिया। वहीं मोहम्मदाबाद के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में भारी विवादों के बाद प्रथम स्थान पाकर अपने अस्तित्व को बचाये रखा। मोहम्मदाबाद ने अपने प्रतिद्धन्दी कमालगंज की टीम को हराकर अपनी जीत दर्ज करायी। मोहम्मदाबाद के खिलाड़ी पंकज ने कुश्ती में प्रथम स्थान पाकर जनपद में अपना ही नहीं मोहम्मदाबाद क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं बालीवाल प्रतियोगिता में मोहम्मदाबाद को बढ़पुर की टीम के आगे मुहं की खानी पड़ी।

बालिकाओं की 3000 मीटर दौड़ में संध्या प्रथम, सरिता द्वितीय, आरजू तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर बालकों की दौड़ में विनय प्रथम, अजीत द्वितीय व विशाल तृतीय स्थान पर रहे।