फर्रुखाबाद: बीते 19 नवम्बर को होटल मालिक बलराम राजपूत निवासी तलैया फजल इमाम के घर तकरीबन सात लाख की जेबर नगदी चोरी हो गये थे। तफ्तीश में पकड़े गये होटल मालिक के नौकर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
विदित हो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी होटल मालिक बलराम राजपूत के घर उस समय चोरी हुई थी जब वह पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने गया था। शक की सुई होटल मालिक की पुत्र वधू पर भी आयी थी। जिससे पूछताछ में उसने अपने ही होटल में काम करने वाले जलालाबाद के मंजनाथ निवासी विजय शर्मा पुत्र रामबख्स को सारा जेबर दे देने की बात कही थी। पुलिस ने विजय शर्मा को हिरासत में ले लिया था। लम्बी चली पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नौकर विजय शर्मा पुत्र रामबख्स के खिलाफ चोरी की धारा 381 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया। पकड़े गये आरोपी विजय शर्मा ने बताया कि उसने जेबर चुराकर नबावगंज के बाला जी ज्वैलर्स पर 95 हजार रुपये में बेचा था। चोरी के जेबर से ही युवक ने 54 हजार रुपये की एक बाइक भी खरीदी थी।
घुमना चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कल उसे जेल भेज दिया गया है।