थाने के निकट ज्वैलर्स, किराने की दुकानों का शटर तोड़कर चोरी

Uncategorized

जहानगंज (फर्रुखाबाद): पुलिस से बेखौफ चोरों ने थाना जहानगंज से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित ज्वैलर्स व किराने की दुकानों का शटर उचका कर नगदी जेबरात व अन्य सामान चोरी कर लिया। वहीं घटना की सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस कई घंटे मौके पर नहीं पहुंची।

पुलिस की निष्क्रियता व भ्रष्टाचारी कारगुजारी से चोरों व लुटेरों ने जनता का जीना दुस्वार कर दिया। शहर के होरीलाल मार्केट निवासी संतोष वर्मा को नेकपुर पुल के पास गोली मारकर दीपावली को लाखों रुपये के जेबरात लूट लिये गये थे। अभी संतोष वर्मा का जख्म भी नहीं भर पाया था कि उन्हीं की दुकान से बीती रात चोरों ने दोबारा शटर तोड़कर चोरी कर ली। जहानगंज स्थित दुकान में चोरी की सूचना संतोष वर्मा के दुकान के आस पास रहने वाले पड़ोसियों ने दी है। जहानगंज थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने बेखौफ होकर शटर तोड़ा व उसमें रखे नगदी जेबरात सहित कागजात भी चोरी कर ले गये। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो खोजबीन की गयी। खोजवीन के दौरान पतौंजा रोड पर स्थित जमील के गन्ने के खेत से चोरी गये कुछ कागजात बरामद किये हैं।

वहीं दूसरी घटना को चोरों ने प्रमोद गुप्ता की परचून की थोक दुकान का शटर काट अंजाम दिया। चोरों ने प्रमोद गुप्ता की दुकान से रेजगारी व नगदी सहित हजारों रुपये का सामान चोरों ने उड़ा दिया। इस सम्बंध में प्रमोद गुप्ता ने बताया कि वह दुकान के छत पर ही आवास में रहते हैं। रात 3 बजकर 10 मिनट पर शटर की आवाज सुनायी दी। तो उन्होंने उठकर देखा व आवाज दी। जिसके बाद चोर हैन्डपम्प की तरफ चले गये। उन्होंने यह नहीं जाना कि उनकी ही दुकान से चोरी हो रही है। वह दोबारा लेट गये। सुबह 5ः30 बजे जब वह उठकर झाड़ू लगाने के लिए निकले तो देखा कि दुकान का शटर टूटा पड़ा था। 500 रुपये की रेजगारी, मच्छरलोशन का डिब्बा, मसाला के पैकिट चोर ले गये। प्रमोद गुप्ता का कहना है कि यदि वह रात में ही न जागे होते तो लाखों का नुकसान हो जाता।
चोरी की घटनाओं की जहानगंज पुलिस को सूचना दी गयी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि थाना जहानगंज से घटना स्थल मात्र 50 मीटर की ही दूरी पर है। जिससे पुलिस की लापरवाही व चोरों को दी जा रही खुली छूट साफ नजर आ रही है। पुलिस जान बूझकर चोरी की घटनाओं को नजरंदाज करने में जुटी हुई है।