क्रीड़ा प्रतियोगिता में बढ़पुर ब्लाक के खिलाड़ियों ने बाजी मारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री नरेन्द्र सिंह ने शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारा छुड़ाकर किया। 1500 मीटर दौड़ में नैन्शी शुक्ला व अश्वनी यादव ने प्रथम स्थान पाकर जनपद में नाम रोशन किया। समस्त प्रतियोगिताओं में बढ़पुर ब्लाक के खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहे।

ब्रह्मदत्त स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में पहुंचे होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गांव, पंचायत व ब्लाक स्तर पर स्टेडियम बनाकर खेलकूद को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। भारी अव्यवस्थाओं के बीच हुई प्रतियोगिताओं में बढ़पुर ब्लाक के प्रतिभागी प्रथम स्थान पर रहे। बालीवाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बढ़पुर ब्लाक प्रथम, कमालगंज द्वितीय व मोहम्मदाबाद तृतीय स्थान पर रहा।

बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में योगिता पाल प्रथम, ज्योती द्वितीय, बबली तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में अर्चना कठेरिया प्रथम, अलका सिंह द्वितीय, सविता तृतीय स्थान पर, 800 मीटर दौड़ में आसिता यादव प्रथम, अलका सिंह द्वितीय व जयनिता तृतीय स्थान पर रहीं। 1500 मीटर की दौड़ में नैन्सी शुक्ला ने प्रथम, नूतन जायसवाल ने द्वितीय व सपना ने तृतीय स्थान पाकर जनपद में नाम रोशन किया।

बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में विशाल वर्मा प्रथम, अजीत पाल द्वितीय, पुष्पेन्द्र तृतीय व 800 मीटर दौड़ में अभिमन्यु प्रथम, प्रशांत पाल द्वितीय, सूरज पाल तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में अश्वनी यादव ने प्रथम, श्याम सिंह ने द्वितीय, अरविंद कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। लम्बी कूद में बढ़पुर ब्लाक के जन्मेजय प्रथम स्थान पर, शमसाबाद ब्लाक के रोहित द्वितीय स्थान पर व राजेपुर के आदेश तृतीय स्थान पर रहे।