आत्मविश्वास की बजह से सहज ही महफिलों में छा जाते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 10 दिसंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 10 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक :1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 1991, 1999, 2008, 2010, 2017, 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष
1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह वर्ष उत्तम कहा जा सकता है। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आशातीत सफलता मिलेगी। शासकीय कार्य बनेंगे। प्रशासनिक सेवाओं में सफलता मिलेगी। सर्विस वाले सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति के आसार है। मानसिक बैचेनी दूर होगी। राजनैतिक व्यक्ति सफलता पाएंगे। अविवाहितों के लिए समय अनुकूल रहेगा। सूर्य जब मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु व मीन में आएगा तब-तब सफलता में वृद्धि के अवसर अधिक है।

मूलांक 1 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* ‍िसकंदर
* छत्रपति शिवाजी
* इंदिरा गांधी
* मिर्जा गालिब
* जैकी श्राफ
* वीर सावरकर

राशिफल 10 दिसंबर 2012 सोमवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

अपने कॅरियर में बढ़ावा देने के लिए अपने रिलेशन को बढ़ाइए. आपका लकी रंग पीच और लकी नंबर 24 है.स्थायी संपत्ति क्रय करने में जल्दी न करें। सामाजिक कार्यों से सुयश मिलेगा। आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। स्थायी संपत्ति की प्राप्ति के भी योग हैं।

 वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

संभावना है कि आज आपको दोस्त मिले जो लॉग रन में आपका साथा निभाए. आपका लकी रंग ब्लैक और लकी नंबर 21 है. व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा। आय में वृद्धि होगी। अपनी बुद्धिमानी से स्थिति सुदृढ़ बना सकेंगे। संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

यह वह समय है जब आप अपने बारे में कुछ योजना बनाए. आपका लकी रंग ऑरेंज लकी नंबर 31 है. बोलचाल में कटुता न आने दें। जल्दबाजी में कोई काम न करें। व्यापार अच्छा चलेगा। मानसिक द्वंद्व के कारण आपकी निर्णय क्षमता प्रभावित

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज आप अपने काम कोलर पैशेनेट रहिए, और लाइफ को भ्ररपूर तरीके से आनंद लीजिए. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 18 है. अनुकूलता के कारण मन में प्रसन्नता रहेगी। परिचय क्षेत्र का विस्तार होगा। व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज के दिन आप खुले दिमाग से काम कीजिए. आपका लकी कलर सिल्वर और लकी नंबर 20 है. नवीन गतिविधियाँ लाभकारक रहेंगी। बुद्धि चातुर्य से अनेक कठिनाइयाँ दूर हो सकेंगी। अनावश्यक क्रोध न करें। पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आज का दिन आप छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दीजिए. आपका लकी कलर पिंक और लकी नंबर 34 है. मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर काम करें। किसी भी कार्य में प्रमाद हानिकारक होगा। आर्थिक तंगी रहेगी। होगी। वाद-विवाद से मानसिक कष्ट बढ़ेगा।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज आपका दिन बहुत ही रोमांटिक होगा लेकिन ध्यान रखिए कि आज आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 11 है. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। समय अनुकूल है। उसका सदुपयोग करें। यश, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज के दिन तनाव रहेगा लेकिन आप अपने प्रयास से दिन को सही कर लेंगे. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 7 है. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। भेंट, उपहार मिलेगा। मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान हो सकेगा। व्यापार में प्रगति के योग हैं।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज आपको अवसर मिल सकते हैं इसलिए रचनात्मक बनिए. आपका लकी रंग कॉपर और लकी नंबर 3 है. आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा। धार्मिक आस्था बढ़ेगी। दुस्साहस नहीं करें। कार्य व्यवसाय में आशातीत सफलता मिल सकेगी।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज का दिन काफी अच्छा है, हर तरफ खुशियां ही खुशिया है. आपका लकी रंग डार्क डार्क ग्रीन और लकी नंबर 14 है.प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर कलिग्स का समर्थन प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। पिता से मनमुटाव हो सकता है।

 कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज आप अपने दोस्तों के साथ फन कर सकते हैं. आपका लकी रंग क्रीम और लकी नंबर 28 है. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। निर्णय लेने में विलंब न करें। नौकरी में किए गए कार्य फलीभूत होंगे। प्रतिस्पर्धा में सफलता के योग हैं।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज आप जो भी करेगें वह आनन्ददायक होगा. आपका लकी रंग ब्लू और लकी नंबर 15 है. मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। आर्थिक स्थिति प्रसन्नतादायी रहेगी। जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी।