विजय दिवस समारोह मनाने को पूर्व सैनिकों ने बनायी रणनीति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 1971 के भारत-पाक युद्ध की ऐतिहासिक विजय दिवस 16 दिसम्बर को समारोह के रूप में मनाने के लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने आवास विकास कालोनी स्थित कैप्टन विजय बहादुर सिंह के आवास पर बैठक कर रणनीति बनायी। बैठक में साहित्यकार के निधन पर शोक संवेदना भी व्यक्त की गयी।

बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ कि विजय दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर 15 दिसम्बर को फतेहगढ़ स्थित डीएसएस बोर्ड प्रांगण में शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित करेंगे। 16 दिसम्बर विजय दिवस पर नव भारत सभा भवन में सैन्य अधिकारी कर्नल डीपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एन चौधरी, वत्सला अग्रवाल, डा0 वीरेन्द्र सिंह राठौर के साथ ही प्रदेश के संगठन प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगै।

कैप्टन डी एस राठौर ने कहा कि विजय दिवस समारोह की सफलता के लिए प्रचार प्रसार अत्यंत आवश्यक है। सभी इसमें अपना योगदान सुनिश्चित करें। जिलाध्यक्ष एम पी सिंह ने पूर्व में सौंपे गये दायित्वों की समीक्षा की। इसके बाद साहित्यकार नलनीश त्रिगुणायत एवं जेपी टंडन अलौकिक के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।