रिप्स ने किया 291वें विकलांग जागरूकता शिविर का आयोजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रिप्स निर्धन विकलांग सेवा शिक्षण संस्थान आवास विकास के प्रांगण में विकलांग जनों का 291वां विकलांग जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सुधान्शु कटियार ने की।

संस्था के अध्यक्ष धीरेन्द्र फौजी ने कहा कि विकलांगजनों के मामलों में सरकारों व समाज के सक्षम महानुभावों का रवैया बिलकुल तटस्थ है। बड़ा अफसोस होता है ये सारी बातें सोचकर भी और देखकर भी। उपस्थित विकलांगों ने फौजी की बात का समर्थन किया और कहा कि सरकार के नुमाइन्दों और प्रत्याशियों के खोखले वायदों को सुन सुनकर कान तो क्या दिमाग और शरीर भी दुखने लगा है। इसके साथ ही घोषणा भी की कि कह दो वोट मांगने वालों से- अब हमारे वोट वादों पर नहीं, कुछ करके दिखाने पर ही मिल पायेंगे। अरे हम अन्धे हैं, नेत्रहीन हैं, गूंगे, बहरे हैं, अपाहिज हैं, लेकिन इतना तो जानते ही हैं कि बटन कौन सी दबानी है।

उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव से पहले संस्था की रजिस्टर्ड भूमि पर एक विकलांग आसरा घर का निर्माण, विकलांग सेवा वाहन भेट करेगा वही फर्रुखाबाद का सांसद होगा। विकलांगजनों ने एक स्वर से कहा कि इस मुददे पर हम सभी एक हैं। फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में एक लाख 30 हजार विकलांग विरादरी का वोट है।

शिविर में प्रबंधक सरोज राठौर, कृपाल सिंह, जगवीर सिंह, संतोष कुमार, लक्ष्मी, आनंद कुमार राही, सुरेश कुमार, सरनाम सिंह, सचिन कुमार, विश्वनाथ सिंह, पण्डित बृजकिशोर, ऊधम सिंह, अफसर अली, चन्द्रकांता सहित सैकड़ों विकलांग मौजूद रहे।