नये साल में पुरानी चेक बुक बदलने को हो जाएं तैयार

Uncategorized

बैंक उपभोक्ता एक जनवरी 2013 से पुरानी चेकबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पूरे देश में नया चेक ट्रंकेशन सिस्टन यानि सीटीएस लागू किया जा रहा है, जिसके बाद चेक क्लियरिंग के लिए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह नहीं भेजा नहीं जाएगा। इसके बदले चेक की इलेक्ट्रॉनिक इमेज भेजी जाएगी।

आरबीआई के मुताबिक इससे चेक क्लीयरिंग प्रोसेस ज्यादा जल्दी, बेहतर और सुरक्षित हो पाएगा। इसके लिए नए फॉर्मेट के चेक की जरूरत होगी। नए चेक में आपको कई अंतर दिखेंगे, पहला अंतर यह होगा कि बैंक के सामान्य लोगो के अलावा उसके पास ही एक और लोगो अल्ट्रा-वॉयलेट स्याही में छपा होगा, जो आंखों से नजर नहीं आएगा।

चेक की बाईं तरफ एकाउंट नंबर के नीचे एक पैंटोग्राफ बना होगा। बाईं तरफ ही सीटीएस-2010 लिखा होगा। इसके अलावा जहा रकम भरी जाती है, वहा रुपये का सिंबल बना होगा। वहीं चेक में दस्तखत करने के स्थान पर लिखा होगा- प्लीज साइन अबॉव।

दरअसल, चेक के मामलों में फर्जीवाड़े की भरमार के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पुराने चेक रद कर नया सिस्टम लागू करने के निर्देश रिजर्व बैंक के निर्देशों के बाद विभिन्न बैंकों ने पुराने चेक वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक्स को यह प्रक्रिया दिसंबर माह में ही निपटानी है। आरबीआइ के निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी से नया चेक सिस्टम लागू हो जाएगा।

बैंक से जुड़े सूत्रों के अनुसार चेक ट्राजेक्शन सिस्टम को भी अपडेट किया जा रहा है। अभी तक क्लियरिंग के लिए बाहर लाने वाले चेक में समस्या आती थी, लेकिन अब इसका तरीका बदल जाएगा।

अभी तक हर बैंक अपने हिसाब से चेक बनाता था। किसी बैंक का नाम चेक में कहीं होता था और किसी का कहीं। चेक और कागज में भी अंतर रहता था। लेकिन आरबीआइ के निर्देशों के बाद सभी बैंकों के चेक एक जैसे होंगे। आकार, कागज और डिजाइन सब कुछ एक ही होगा। इसमें सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। चेक में भी नोट की तरह गोपनीय पहचान रहेगी, ताकि फर्जी चैक को तुरंत पहचाना जा सके।

ऐसी होगी नई चेक बुक

* बैंक का नाम चेक के सबसे ऊपर अंकित होगा।

* लंबाई 8 इंच और चौड़ाई 3.667 इंच होगी।

* अन्य कई गोपनीय पहचान भी होगी, ताकि असली*नकली की पकड़ हो सके।

* वॉटर मार्क में बैंक का नाम होगा।

* चेक के निचले हिस्से की सफेद पट्टी 5/8 इंच की होगी।

* इसके एक कोने पर सीटीएस इंडिया लिखा होगा।

* चैक के नीचे लिखा होगा कि यह चेक सभी बैंकों के लिए मान्य है।

* इस चेक पर पुराने चेक की तरह कोई काट-पीट नहीं चल सकेगी, ऐसी हालत में यह निरस्त कर दिया जाएगा।