युवाओं ने पदयात्रा निकाल मानवाधिकार के प्रति जागरूकता की जगायी अलख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चौक स्थित स्टेट बैंक गली पर एकत्रित हुए युवाओं ने 10 दिसम्बर को होने वाले विश्व मानवाधिकार दिवस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक पद यात्रा निकाली। जिसमें शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया।

व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में चौक स्थित स्टेट बैंक गली पर इकट्ठे हुए दो दर्जन युवा व अन्य वयोवृद्व नागरिकों ने पद यात्रा निकाली। मानवाधिकार दिवस पर जन जागरण रैली का नेतृत्व कर रहे ददुआ के साथ रैली चौक, घुमना, बूरा वाली गली होती हुई लाल दरबाजा पहुंची। जहां पर एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें ददुआ ने कहा कि जनपद में पुलिस व्यवस्था ठीक नहीं चल रही और पुलिस का उत्पीड़न भी बढ़ता जा रहा है। शहर में जुआ सट्टा का साम्राज्य भी बढ़ रहा है और स्त्रियां भी सड़कों पर महफूज नहीं हैं। ऐसे में लोगों को खुद अपने अधिकारों को समझना होगा और इसके लिए उन्हें जागरूक होना अति आवश्यक है। 10 दिसम्बर को ओपी गुप्ता के सभागार में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजन भी किया जायेगा।

इस दौरान एडवोकेट दीपक द्विवेदी, वयोवृद्व नागरिक समिति के अध्यक्ष दिवाकरनंद, कांग्रेस नेता जानकी शुक्ला, विकास, राहुल, अजय मेहरोत्रा, संजय चावला, आदित्य दीक्षित, अभय शंकर, सुनील कुमार, चित्रा अग्निहोत्री आदि लोग पद यात्रा में शामिल रहे।