घंटों बाद टूटा दुकान का ताला तो नजर आया कि मकान मालिक ने लगाया नकब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुरेश राठौर की दुकान के बाहर माहौल बिगड़ने से आस पास के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गये। पुलिस ने सामान अंदर कराने की बात कही। जिस पर शटर खोलने को लेकर घंटों तक ताला तोड़ने की हुज्जत होती रही। लेकिन ताला टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद घन मगाकर ताले को तोड़ा जा सका। वहीं मकान मालिक रनबीर सिंह ने दुकान के पीछे से नकब लगा लिया।

पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रण में कराने को लेकर सबसे ज्यादा माथापच्ची दुकानदार के सामान को अंदर रखवाने को लेकर दी गयी। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र पाल सिंह फोर्स के साथ डटे रहे। लेकिन ताला था कि टूटने का नाम ही नहीं ले रहा था। कई लोगों ने अपने अपने तरीके से ताले को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही थी और भीड़ का हुजूम इकट्ठा होता जा रहा था। पुलिस के लिए सरदर्द बना मकान मालिक द्वारा डाला गया ताला जब नहीं टूटा तो घन की व्यवस्था की गयी। जिसके बाद कुछ लोग घन लेकर दुकान पर पहुंचे। काफी मसक्कत के बाद ताला तोड़ा जा सका। लेकिन ताले पर ज्यादा चोट पड़ने की बजह से शटर की स्थिति भी जर्जर हो गयी। इसके बाद शटर को उखाड़कर दुकानदार का सामान अंदर रखवाया गया और पुलिस ने दुकानदार का ताला डलवा दिया। उधर मकान मालिक रनबीर सिंह ने सुरेश राठौर की दुकान के पीछे से नकब लगा दिया। रनबीर सिंह के पुत्र सत्यम का आरोप है कि मकान मालिक ने नकब लगाकर कुछ सामान भी चुराया है। फिलहाल पुलिस का हस्तक्षेप हो जाने से मामला फिलहाल शांत हो गया।