आईएसी कार्यकर्ता गोपालबाबू के प्रतिष्ठान के सामने कांग्रेसियों ने छुटाई आतिशबाजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्वोदय मण्डल के जिलाध्यक्ष व आईएसी के सक्रिय कार्यकर्ता गोपालबाबू पुरवार के घुमना स्थित प्रतिष्ठान के सामने उस समय नजारा देखने लायक था जब पिछले कुछ दिनों पूर्व सलमान के ट्रस्ट घोटाले के आरोप लगने पर गोपालबाबू पुरवार ने जमकर विरोध दर्ज कराया था। वहीं सलमान के विदेश मंत्री बनने के बाद फर्रुखाबाद प्रथम आगमन पर कांग्रेसियों ने गोपालबाबू के प्रतिष्ठान के बाहर आतिशबाजी छुड़ाकर नारेबाजी की।

सलमान के नगर भ्रमण के कार्यक्रम के बाद पहुंचे कांग्रेसियों ने आतिशबाजी छुड़ाने के लिए जो जगह चुनी वह वाकई में प्रश्नचिन्हं खड़े करने लायक थी। ज्यादातर कांग्रेसियों द्वारा पुतला इत्यादि फूंकने का कार्यक्रम घुमना तिराहे पर ही किया जाता है। लेकिन इस बार नजारा कुछ और ही था। शहर कोतवाली के सामने मैन रोड पर आईएसी कार्यकर्ता गोपालबाबू की दुकान है। जहां शाम को दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे और आतिशबाजी छुड़ाना शुरू कर दी। इस दौरान सलमान के समर्थन में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की। यह नजारा देख रहे गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि यह लोकतंत्र है। यहां पर हर व्यक्ति को अधिकार है कि वह अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकता है। सलमान ने भले ही केजरीवाल को फर्रुखाबाद में घुसने के लिए चुनौती दी हो लेकिन आईएसी इस मत में नहीं है। कांग्रेसी अपनी खुशियां व्यक्त कर रहे हैं इसमें उन्हें रोका नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में पुन्नी शुक्ला, अनिल मिश्रा, संजीव मिश्रा बॉबी के अलावा अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।