भाकियू ने सलमान को कालेझण्डे दिखाकर लगाये मुर्दाबाद के नारे

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : जिसने विकलांगों की खाई कमाई है वह नहीं हमारा भाई है एवं मुर्दाबाद के नारों के साथ तहसील गेट के सामने अचानक किसान यूनियन के एक दर्जन नेताओ ने वहां से गुजर रहे सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी को काले झण्डे दिखाने शुरू कर दिये। यह देख पहले तो सलमान के काफिले के होश उड़ गये। लेकिन पुलिस प्रशासन की सूझबूझ के चलते मामले को ज्यादा तूल पकड़ने से पहले ही शांत कर लिया गया।

कैबिनेट विदेश मंत्री व उनकी पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद जब कायमगंज के तहसील मुख्यालय से गुजर रहे थे तभी तहसील के गेट पर खड़े भारतीय किसान यूनियन (टिकैतगुट) के जिला महासचिव लक्ष्मीशंकर जोशी, जिला सचिव श्यामसिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष कायमगंज मुन्ना सक्सेना, नगर सचिव उमेश बाथम तथा गोपीचन्द्र शाक्य, रामचरन राजपूत, विनीत सक्सेना, पंकज पाल, चन्दर सिंह जाट, डा0 रामनिवास शाक्य, आनन्द राजपूत, श्यामसिंह राजपूत आदि भाकियू कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीशंकर जोशी के नेतृत्व में केबिनेट विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को काले झंडे दिखाये और सलमान खुर्शीद मुर्दाबाद, किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाये। जिसने विकलांगों की खाई कमाई है वह नहीं हमारा भाई है जैसे नारे तेज आवाजों में लगाये गये। इस दौरान सलमान खुर्शीद का काफिला किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को देखकर रूका नहीं और वे कुछ ही देर में आगे बढ़ गये।

इसके बाद  विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपने पैतृक आवास पितौरा पहुंचे। जहां से वह गांव लालबाग पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें देखकर खुशी व्यक्त की और उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने पटाखे चलाकर अपनी खुशियां जताई। यहां से वह आयशा अकादमी पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को बताया कि इस शैक्षिक संस्थान से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। कटरा ग्राम के ग्रामीणों ने हैण्ड पम्प व 500 मीटर निकास के लिए पक्की सड़क की मांग की। इस पर उन्होंने इस समस्या को डायरी में नोट करा दिया और कहा कि उनका यह कार्य शीघ्र पूरा करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीबों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किये जायेगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अताईपुर से मद्दूपुर तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग को शीघ्र ही बनवाया जायेगा। इस दौरान पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद उनके साथ रहीं। सांसद  निधि योजना के अन्तर्गत गांव लालबाग में शकू खां के मकान से सदर खां की गोदाम तक नाली एवं सीसी रोड के निर्माण कार्य का उन्होंने लोकार्पण भी किया।