यूपी में शिक्षक भर्ती: सर्वाधिक रिक्‍तियां सीतापुर व लखीमपुर खीरी में

Uncategorized

उत्‍तर प्रदेश में बीएड करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने वाले ज्यादातर लोगों की नियुक्ति छोटे शहरों में होगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक लखनऊ, नोएडा आदि बड़े शहरों के बजाय सीतापुर, गोंडा और बहराइच जैसी जगहों पर ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। विभाग की ओर से जारी रिक्तियों के अनुसार लखनऊ, मेरठ-60, नोएडा, गाजियाबाद व हापुड़ जैसे बड़े शहरों में शिक्षकों के मात्र 12-12 पद रिक्त हैं। वहीं छोटे शहरों सीतापुर में 6400, लखीमपुर में 6200, गोंडा व बहराइच में 4000-4000 और हरदोई में 3200 पद रिक्त हैं।

गांव में होगी शुरुआती तैनाती
बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलेवार शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्यौरा बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया है। शिक्षकों की भर्ती के लिए इसके आधार पर जिलेवार विज्ञापन शुक्रवार को प्रकाशित हो जाएंगे। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को अलग-अलग जिले के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बेसिक शिक्षा अध्यापक तैनाती सेवा नियमावली के मुताबिक नवनियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में पहली तैनाती दी जाएगी। इसमें पुरुषों को ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ पांच साल तक रहना होगा और महिला शिक्षिकाओं को पूरी सेवाकाल में दो साल तक रहना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इसके आधार पर ही स्कूलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए भले ही 21 से 40 वर्ष की आयु सीमा रखी है, लेकिन उन टीईटी पास बीएड डिग्रधारकों का क्या होगा जो यह आयु सीमा पूरी कर चुके हैं। यूपी में टीईटी नवंबर 2011 में आयोजित की गई। इसके कुछ दिनों बाद ही टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती का आवेदन भी मांग लिया गया। पर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने और हाईकोर्ट में मामला फंसने की वजह से एस समय शिक्षकों की भर्तियां नहीं हो सकीं। उस समय शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी इस समय 40 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके हैं।

शिक्षकों के कहां कितने पद
लखनऊ, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर नगर, औरैया, बलिया, बागपत में 12-12, कानपुर देहात, झांसी 50-50, फतेहपुर, वाराणसी, मऊ, मुजफ्फरनगर, शामली, बांदा में 100-100, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, बुलंदशहर, अमरोहा, बाराबंकी, अंबेडकर नगर में 200-200, मैनपुरी, बिजनौर, हमीरपुर, फैजाबाद, उन्नाव, गोरखपुर 300-300, अलीगढ़, चित्रकूटधाम, हाथरस, बस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज में 400-400 पद हैं।
प्रतापगढ़ 417, छत्रपतिशाहू जी महाराज नगर (अमेठी), देवरिया, सुल्तानपुर में 500-500, जालौन, इटावा, ललितपुर, सहारनपुर में 600-600, एटा, कांशीराम नगर 700-700, संतरविदासनगर, संतकबीर नगर, महोबा, रामपुर में 800-800 रिक्त हैं। रायबरेली 900, संभल, मुरादाबाद, इलाहाबाद 1000-1000, बरेली 1100, श्रावस्ती 1200,  बदायूं 1600, पीलीभीत 1200, शाहजहांपुर 2800, कौशांबी 800, चंदौली 1400, गाजीपुर 2000, जौनपुर 1000, मीरजापुर 2000, सोनभद्र 1600, हरदोई 3200, सीतापुर 6400, लखीमपुर 6200, कुशीनगर 4000, महाराजगंज 2500, सिद्धार्थनगर 2000,  गोंडा 4000, बलरामपुर 1800, बहराइच 4000 तथा आजमगढ़ 2000 पद हैं।
राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरुकुल विश्वविद्यालय वृंदावन मथुर, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ग्वालियर मध्य प्रदेश, बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली तथा इस तरह की संस्थाएं जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फर्जी करार दे रखा है की डिग्रियों को अमान्य घोषित कर दिया है।

सीतापुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

6400

3200

1728

1344

128

लखीमपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

6200

3100

1674

1302

124

कुशीनगर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

4000

2000

1080

840

80

गोंडा

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

4000

2000

1080

840

80

बहराइच

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

4000

2000

1080

840

80

हरदोई

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

3200

1600

864

672

64

शाहजहापुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

2800

1400

756

588

56

महराजगजं

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

2500

1250

675

525

50

आजमगढ़

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

2000

1000

540

420

40

गाजीपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

2000

1000

540

420

40

मीरजापुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

2000

1000

540

420

40

सिद्धार्थनगर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

2000

1000

540

420

40

बलरामपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1800

900

486

378

36

बदायू

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1600

800

432

336

32

सोनभद्र

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1600

800

432

336

32

चन्दौली

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1400

700

378

294

28

पीलीभीत

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1200

600

324

252

24

श्रावस्ती

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1200

600

324

252

24

इलाहाबाद

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1000

500

270

210

20

जौनपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1000

500

270

210

20

बरेली

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1000

500

270

210

20

बदायूं

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1000

500

270

210

20

मुरादाबाद

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1000

500

270

210

20

सम्भल

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

1000

500

270

210

20

रायबरेली

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

900

450

243

189

18

कौशाम्बी

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

800

400

216

168

16

महोबा

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

800

400

216

168

16

रामपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

800

400

216

168

16

संतकबीरनगर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

800

400

216

168

16

संतरविदासनगर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

800

400

216

168

16

एटा

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

700

350

189

147

14

कासगजं

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

700

350

189

147

14

इटावा

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

600

300

162

126

12

जालौन

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

600

300

162

126

12

ललितपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

600

300

162

126

12

सहारनपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

600

300

162

126

12

अमेठी

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

500

250

135

105

10

देवरिया

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

500

250

135

105

10

सुल्तानपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

500

250

135

105

10

प्रतापगढ

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

417

209

113

87

8

अलीगढ

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

400

200

108

84

8

कन्नौज

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

400

200

108

84

8

चित्रकूट

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

400

200

108

84

8

फर्रुखाबाद

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

400

200

108

84

8

बस्ती

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

400

200

108

84

8

हाथरस

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

400

200

108

84

8

उन्नाव

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

300

150

81

63

6

गोरखपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

300

150

81

63

6

फैजाबाद

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

300

150

81

63

6

बिजनौर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

300

150

81

63

6

मैनुपरी

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

300

150

81

63

6

हमीरपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

300

150

81

63

6

अम्बेडकरनगऱ

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

200

100

54

42

4

ज्योतिबाफुल्‍ले नगर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

200

100

54

42

4

आगरा

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

200

100

54

42

4

बुलन्दशहर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

200

10

54

42

4

बाराबंकी

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

200

100

54

42

4

मथुरा

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

200

100

54

42

4

फतहेपुर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

100

50

27

21

2

मऊ

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

100

50

27

21

2

मुजफ्फरनगर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

100

50

27

21

2

वाराणसी

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

100

50

27

21

2

शामली

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

100

50

27

21

2

कानपुरदहे

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

50

25

13

11

1

झांसी

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

50

25

13

11

1

औरैया

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

कानपुरनगर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

गाजियाबाद

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

गौतमबुद्धनगर

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

फिरोजाबाद

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

बलिया

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

बागपत

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

मेरठ

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

लखनऊ

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0

हापुड़

अनारक्षित

पिछड़ा वर्ग

अनु0जाति

अनु0जनजाति

12

6

3

3

0