कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के लोहिया ग्राम में समस्यायें सुनने के लिए जा रहे एसडीएम भगवानदीन वर्मा को रास्ते में ही ईसापुर के ही मजरा अलाउद्दीनपुर की महिलाओं ने रास्ते में घेरकर कोटेदार की शिकायत की। एसडीएम द्वारा कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के आश्वासन पर महिलाओं ने एसडीएम को आगे बढ़ने दिया।
एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा का लोहियाग्राम ईशेपुर में कार्यक्रम होने की सूचना गांव के मजरा अलाउद्दीनपुर के ग्रामीणों को भी लग गयी। ईसापुर जाने वाले जरारी मार्ग पर आधा सैकड़ा ग्रामीण महिलाओं ने बीच में ही एसडीएम को रोक लिया। महिलायें एसडीएम की गाड़ी के आगे बैठ गयीं और गांव के कोटेदार के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी। महिलाओं ने शिकायत की कि कोटेदार न तेल देते हैं न राशन वितरण करते हैं। जब ईसापुर पहुंचते हैं तो गाली गलौज कर भगा दिया जाता है। अमीरों के पास बीपीएल कार्ड हैं। उन लोगों के पास जो एपीएल कार्ड हैं भी वह भी कोटेदार ने अपने पास जमा करा लिये। जिस पर एसडीएम ने कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने का महिलाओं को आश्वासन दिया तब कहीं जाकर महिलाओं ने एसडीएम को आगे बढ़ने दिया।
इस दौरान राबिया बेगम, ताजिया, मरजाना, किस्मत तारा, खुशनुमा, कमर जहां, शाहीन, शवाना, भूरी, नूरवानो आदि आधा सैकड़ा महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।