कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात संदिग्ध हालत में पकड़े गये गिरहकट गिरोह का पुलिस ने 315 बोर तमंचा व दो लाख नगदी सहित चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
बीते मंगलवार की रात कमालगंज थानाध्यक्ष व एसओजी प्रभारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में टाटा सफारी में सवार जितेन्द्र पुत्र रामविलास, सनी पुत्र विश्वनाथ निवासीगण महरूपुर रावी, राजेश पुत्र सूरजपाल निवासी उपरोक्त, वीरेन्द्र शाक्य पुत्र रामप्रसाद निवासी बहबलापुर थाना छिबरामऊ, शमीम पुत्र सैय्यद इरफान निवासी कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद बीते दिन चली पूछताछ में युवकों से पूछताछ की गयी। युवकों के पास से पुलिस ने दो लाख रुपया, दो 315 बोर के तमंचे, जेब काटने वाले ब्लेड बरामद किये। वहीं पकड़ी गयी टाटा सफारी की नम्बर प्लेटें आरोपियों द्वारा खोल कर गाड़ी में रख ली गयीं थीं। बुलेरो कानपुर निवासी रेखा की बतायी गयी है।
रेखा के अनुसार आरोपी उसके रिश्तेदार हैं। उसने टाटा सफारी अपने घर में एक मरीज होने से उसे अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए ली थी। बीते मंगलवार को ये लोग फर्रुखाबाद जाने के लिए टाटा सफारी मांग कर ले गये थे।
फिलहाल पुलिस ने पांचो आरोपी जितेन्द्र पुत्र रामविलास, सनी पुत्र विश्वनाथ निवासीगण महरूपुर रावी, राजेश पुत्र सूरजपाल निवासी उपरोक्त, वीरेन्द्र शाक्य पुत्र रामप्रसाद निवासी बहबलापुर थाना छिबरामऊ, शमीम पुत्र सैय्यद इरफान निवासी कानपुर नगर को पकड़े गये रुपयों व तमंचों सहित चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।