गर्मी ने ले ली कर्मचारी की जान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद2july: गर्मी के कारण लोगों को जरा सी बात या व्यवहार दुश्मनों जैसा लगने लगा है. ऐसे ही तनाव के कारण बीती रात सफाई कर्मचारी मदनलाल बाल्मीकी ने सल्फास खाकर जान दे दी.
सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कमालगंज की कलौनी में रहने बाले अधेड़ मदनलाल इसी अस्पताल में सफाई कर्मचारी थे. उन्हें बीती रात रिफर कराकर १०:४५ बजे लोहिया अस्पताल लाया गया.
डा० नरेंद्र कुमार के द्वारा इलाज करने के बाबजूद उसकी मध्य रात को मौत हो गयी. पड़ोसी जिला कन्नौज के मोहल्ला ताजपुर नौकास निवासी मदनलाल का बड़ा बेटा अमित बीए प्रथम बर्ष का छात्र तथा अंकित ने इण्टर पास किया है.
अंकित ने बताया कि पिता की २ से ४ बजे की डियूटी थी. १० मिनट पहले ही वह घर पर आये तबियत ख़राब बताने पर वहीं अस्पताल में इलाज कराया. परिवार वालों ने जहर खाने की पुष्टि नहीं की.
पुलिस को भेजे गये मीमो में जहर खाने का उल्लेख किया गया. बीते दिन भी कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम गौसपुर निवासी ६० बर्षीय हरीराम कठेरिया ने कीटनाशक जहर खाकर जान दे दी थी.
एक दिन पहले फर्रुखाबाद स्टेशन पर निसंतान सुनीता देवी ने ट्रेन से कटाने के लिए काफी हंगामा किया था.