कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कालीनदी पुल पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी टाटा सफारी में लाखों रुपये की नगदी सहित पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस किसी बड़ी घटना का खुलासा करने की फिराक में है। वहीं दिनारपुर रेलवे क्रासिंग से भी पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात काली नदी पुल पर कमालगंज पुलिस को टाटा सफारी में सवार पांच लोगों को एस ओ कमालगंज व एसओजी प्रभारी नन्हेंलाल यादव ने देखा। पुलिस की गाड़ी देख कर पांचो ने जीप से भागना चाहा। जिस पर पुलिस को शक होने पर तलाशी ली गयी। तलाशी में लाखों रुपये की नगदी बरामद की गयी। थाने लाकर पांचों लोगों को हवालात में बंद कर दिया गया। पकड़े गये युवकों में तीन युवक कमालगंज महरूपुर रावी गिहार बस्ती के बताये गये हैं वहीं दो युवक कानपुर के हैं। गाड़ी व युवकों को छुड़ाने के लिए गिहार बस्ती की महिलाएं व अन्य प्रभावशाली लोग भी थाने पहुंचे।
लेकिन पुलिस अभी भी पांचों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो युवक जहरखुरानी व गिरहकटी का काम करते हैं। बरामद किये गये रुपये भी कटे पिटे से लग रहे हैं। पकड़ी गयी टाटा सफारी भी युवकों ने रिश्तेदारों की बतायी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस किसी बड़े खुलासे का ताना बाना बुनने में जुटी हुई है।
वहीं दिनारपुर रेलवे क्रासिंग से एसआई एमपी सिंह ने शिवा पुत्र कनौजीलाल गिहार से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।