विकलांग दिवस: चिकनी चमेली गाने पर डीएम भड़के

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर फतेहगढ़ स्थित ब्रह्रमदत्त स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकलांग छात्रा द्वारा चिकनी चमेली फिल्मी गीत पर डांस करने पर डीएम भड़क गये, उन्होंने तत्काल डांस को बंद कराने के निर्देश दिये।

विकलांग दिवस पर सुबह 9 बजे से ही जनपद के अधिकांश विकलांग फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम स्थल पहुंच गये। जहां पर विकलांगों के विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम भी जिला प्रशासन द्वारा रखे गये थे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में दीप जलाकर शुभरंभ किया। उसके बाद विभिन्न गीत, संगीत के साथ ही नृत्य का कार्यक्रम भी शुरू हो गया। पहले तो जिलाधिकारी सामान्य गीत व नृत्य पर कुछ नहीं बोले। लेकिन जैसे ही कक्षा आठ की विकलांग छात्रा रूबी ने फिल्मी गीत चिकनी चमेली पौआ चढ़ा के आयी गीत पर डांस करना शुरू किया वैसे ही जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी भड़क गये। उन्होंने तत्काल कार्यक्रम के संयोजक राजेश वर्मा को बुलाकर गाना बंद करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी को गुस्से में देख कार्यक्रम में मौजूद अन्य अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। उसके बाद किसी भी अश्लील गाने का प्रदर्शन नहीं किया गया और न ही किसी विकलांग से कोई अश्लील डांस इत्यादि करने की अनुमति दी गयी।