डांसिंग व गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे

Uncategorized

फर्रुखाबाद : भारतीय इंटर कालेज में द टैलेंट आफ फर्रुखाबाद सिंगिंग एण्ड डान्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गायन व नृत्य में युवाओ ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान दर्शक तालियां बजाने से अपने को नहीं सके।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते दिखे। इस दौरान प्रतिभागियों ने माइकल जैक्शन व राजेश खन्ना के गीतों पर शमा बांधा।

भारतीय पाठशाला में प्रतियोगिता में हुए कार्यक्रम में राजेश खन्ना की फिल्मों के गानों पर युवा अधिकांश पसंद करते दिखे। जिन पर युवाओ ने अपने स्वरों का जलवा बिखेरने के साथ ही जमकर थिरके। लड़कियों द्वारा किये गये डांस को दर्शकों ने काफी सराहा। निर्णायक की भूमिका में स्मृता मिश्रा, जोयल मैसी, आशुतोष तिवारी, मो० रफी, कुमारी विमलेश, अंकिता अवस्थी ने निभायी। संदीप मिश्रा, अनीता जैन, विधु, प्रशान्त द्विवेदी, प्रशान्त द्विवेदी, शैलेन्द्र, मुकेश मिश्रा, राजू मिश्रा, शुभम दीक्षित ने व्यवस्था संभाली।