लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केन्द्र में नहीं पहुंचने देगी सपा: शिवपाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री राजेपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे तो वहां उन्होंने कहा कि आने वाले 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को केन्द्र में नहीं पहुंचने देंगे, चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े।

अपने तीखे वयानों के लिए प्रसिद्ध सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव जैसे ही शादी समारोह में पहुंचे तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सख्त लहजे में हिदायत दे डाली कि अगर सपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो उनके साथ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जनपद की जनता को शीघ्र 16 से 20 घंटे बिजली मुहैया कराने और जल्द ही जनपद की सड़कों को दुरुस्त करने की बात मंत्री ने कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सपा द्वारा किये गये अपने वादे शीघ्र पूरे किये जायेंगे। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी पर अपना गुस्सा उतारते हुए कहा कि पिछली सपा सरकार ने जो काम जहां पर छोड़े थे उन्हें वहीं पर रखा गया है। बसपा सरकार ने सिर्फ पत्थरों में ही पैसा खर्च किया है।

इस दौरान होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर के अलावा अन्य सपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।