फर्रुखाबाद: बीते सोमवार की शाम थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढ़िया ढिलावल निवासी रामप्रकाश पाल का 5 वर्षीय पुत्र रमन घर के दरबाजे पर खेलते समय गायब हो गया था। पुलिस पांच दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी खाली हाथ है। फिलहाल पुलिस को बालक के ही एक नजदीकी रिश्तेदार पर शक है। जिसकी जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है।
बच्चे के अपहरण के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये बाबा सठगिरी, सिपाहीराम गिरी, मुन्नालाल गिरी, महंत कुमार कश्यप को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिनसे पुलिस ग्रामीणों के आरोप के आधार पर पूछताछ कर रही थी। लेकिन घटना के पांच दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी भी खाली हाथ है। पुलिस को गायब रमन के गांव में ही रह रहे उसके एक रिश्तेदार पर ही शक जताया जा रहा है। जिसके चलते घटना में नया मोड़ आने की संभावना लग रही है। फिलहाल गायब रमन के पिता रामप्रकाश पाल ने बताया कि उनका परिवार व रिश्तेदारी में किसी से कोई भेदभाव नहीं है, न ही इस सम्बंध में कोई शक है।
थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने बताया कि उन्हें रामप्रकाश के एक करीबी रिश्तेदार पर शक हो रहा है। जिस पर पुलिस ने काम करना शुरू भी कर दिया है। उधर साधुओ से भी पूछताछ की जा रही है। शीघ्र बच्चे को ढूढ निकाला जायेगा।