फर्रुखाबाद- देश की दो सबसे बड़े राजनैतिक दलों के पास जिले पार्टी के नाम पर अपना एक कार्यालय तक नहीं है। यह स्थिति उस जनपद में है जो केंद्रीय विदेश मंत्री को यहां से सांसद बनाकर दिल्ली भेजता है, और भाजपा के कद्दावर मंत्री रहे बृह्मदत्त द्विवेदी के नाम से जाना जाता है।
फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट जहां कभी कांग्रेस कार्यालय हुआ करता था, वह जगह इस समय मोहल्ले वासियों द्वारा कूड़ा घर के तौर पर उपयोग में लायी जा रही है। रही भाजपा की बात तो चुनाव के समय कोटा पार्चा में एक छोटे से स्थान पर अस्थायी व्यवस्था कर ली जाती है। फिलहाल एक स्थानीय कार्यकत्री रमा कनौजिया ने अस्थायी तौर पर घर के सामने खाली पड़े स्थान की उपयोग हेतु अनुमति देकर पार्टी को कृतार्थ कर दिया है।