फर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित पाण्डेश्वर नाथ मंदिर देर शाम उस समय जगमगा उठा जब पूरे मंदिर का श्रंगार 3100 दियों से किया गया। पूरे मंदिर में हर तरफ विभिन्न डिजाइनों के दियों को रखा गया था। पाण्डेश्वरनाथ मंदिर देर शाम एक अच्छी खासी आकाश गंगा नजर आ रहा था।
भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार के अलावा भगवान शिव के पुत्र कार्तिके, गुरुनानक की जयंती के अलावा सालिगराम तुलसी के विवाह का समापन, भगवान शंकर द्वारा त्रिपुरासुर दैत्य का वध आदि के उपलक्ष्य में पाण्डेश्वरनाथ मंदिर का भव्य श्रंगार किया गया। मंदिर को 3100 दिये जलाकर सजाया गया।
विदित हो कि बनारस में यह पर्व बड़ी धूम धाम के साथ नावों को पुष्प् से सुसज्जित करके हजारों दीप दान किये जाते हैं। दक्षिण प्रदेश केरल, आंध्र, महाराष्ट्र क्षेत्र में कार्तिकेय की विशेष पूजा की जाती है। पंडाबाग मंदिर के पुजारी विनीत कुमार शुक्ल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने बड़ी धूम धाम से हिस्सा लिया। इस दौरान पंडाबाग के सांईं मंदिर, विष्णु मंदिर, पाण्डेश्वरनाथ, पीपल वाले बाबा को भी विशेष तौर पर सजाया गया। इस दौरान करन मिश्रा, धर्मेन्द्र, गौरव, नितिन पाल, दीपा सिंह, अमर सिंह राठौर, शैलेन्द्र आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।