क्रास कंन्ट्री रेस में प्रवेश ने प्रथम स्थान पाकर जीता स्वर्ण पदक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंटल सेंटर का 27 वां द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को करियप्पा काम्पलैक्स में हुआ। इसमें क्रास कंट्री रेस व बास्केटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रास कंट्री रेस में सेंटर की 14 बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया।

बुधवार प्रातः करियप्पा काम्पलेक्स में शुरू हुई क्रास कन्ट्री रेस में राजपूत रेजीमेंट की 14 बटालियनों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक बटालियन से छः छः खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए। दोपहर बाद समाप्त हुई क्रास कन्ट्री रेस में फोर राजपूत रेजीमेंट ने ट्राफी जीती। जिसमें टीम के सदस्य प्रवेश ने 37 मिनट 45 सेकेंड में क्रास कंट्री रेस जीतकर  प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। चिरंजी लाल ने द्वितीय स्थान पर रहकर रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। वहीं हवलदार बबलू ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में ब्रिगेडियर पी के सिंह, डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेश पाड़िकर, मेजर अमित, कर्नल संग्राम सिंह आदि सेना के अधिकारी मौजूद रहे। बास्केट बाल में स्पो‌र्ट्स ब्वायज टीम ने कैप्टन प्रसून सिंह के नेतृत्व में 92 गोल कर 15 राजपूत टीम को 19 गोल से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। कोच महरूफ अहमद व नायक प्रीतम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।