लोहिया अस्पताल से आधा सैकड़ा बंदर पकड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों से लोहिया अस्पताल के अंदर बंदरों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था। मरीज हों या तीमारदार हर किसी को बंदरों ने निकलना बैठना दूभर कर दिया था। जिसके चलते अब बंदरों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बुधवार को बंदर पकड़ने वाले ठेकेदारों ने लोहिया अस्पताल से 50 बंदर पकड़े।

पेड़, घर व अस्पताल के अंदर जहां देखिये वहां बंदरों को गुर्राते मरीजों का सामान लेकर भागते देखा जा सकता है। जिसको लेकर लोहिया अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने सामान व दवाई तक लेकर निकलना टेड़ी खीर हो गयी थी। काफी दिनों से चल रहे बंदरों के इस प्रकोप को देखते हुए इन्हें पकड़ने के लिए मथुरा से ठेकेदार बुलाये गये। ठेकेदार जाहिर के साथ उनके साथी फिरोज, सलीम, समीर आदि बंदरों को पकड़ रहे हैं। बीते दिन भी उन्होंने 35 बंदर पकड़े थे। बंदरों को जाल के अंदर केला व सेव डालकर फसाया जाता है। जिसके बाद उन्हें पकड़कर बंद कर दिया जाता है।