फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौराहे पर उस समय हंगामा मच गया जब एक मैजिक चालक से पैसे वसूलने को लेकर तहबजारी कर्मियों का विवाद शुरू हो गया। बाद में जमकर मारपीट भी हुई।
जानकारी के मुताबिक सेन्ट्रल जेल पर तहबजारी वसूलने के लिए बनखड़िया निवासी भरतपाल सिंह को लगाया गया है। वह प्रातः तहबजारी की वसूली कर रहा था। तभी उधर से मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम जसमई निवासी मैजिक चालक विजय दुबे पुत्र राम नरेश भैंस लादकर मैजिक संख्या यूपी 76के 2530 से कमालगंज जाने के लिए निकला। तहबजारी कर्मी भरत सिंह ने उसे रुकने का इशारा किया। जिस पर विजय दुबे ने तहबजारी कर्मी को 10 रुपये दिये। लेकिन उसने 10 रुपये लेने से इंकार कर दिया और 20 रुपये देने की बात कही। जिस पर दोनो का विवाद शुरू हो गया। तब तक तहबजारी कर्मी के अन्य साथी भी आ गये और फिर चालक व तहबजारी कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें चालक विजय दुबे व तहबजारीकर्मी भरत पाल सिंह लहूलुहान हो गये।
वहीं भरत पाल सिंह ने बताया कि रुपये लेने की बात नहीं थी। चालक ने गाड़ी रुकते ही उसकी रसीदबुक फाड़ दी और उससे हाथापाई करने लगा। जिसको लेकर विवाद हुआ। चालक विजय दुबे का कहना है कि तहबजारी कर्मी ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। रुपये देने लेने की बात तो शुरू भी नहीं हो पायी थी कि तहबजारी कर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची सेन्ट्रल जेल चौकी की पुलिस ने दोनो पक्षों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल चौकी में ही मामले को निबटाने का प्रयास किया जा रहा है।